हिंदी में निबंध

Essay in Hindi, निबंध 

निबंध सामान्यतः किसी एक विषय पर संक्षित ब्याख्यान का उद्धरण है। जिसमे लेखक उस विषय पर अपने विचारों को प्रस्तुत करने के साथ-साथ अन्य लेखकों या विचारकों के मतों का तुलनात्मक रूप प्रस्तुत हुए उस विषय के विषयवस्तु पर प्रकाश डालता है

निबंध लेखन 

सामान्यतः एक अच्छे निबंध में, निबंध के विषय के अर्थ, उसकी शुरुआत, आज के वातावरण में उस विषय के महत्त्व एवं विषय का वर्तमान सन्दर्भ सम्मिलित होता है। 

महत्वपूर्ण निबंध 

यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध लिखा गया है। ये सभी निबंध समय की मांग के अनुसार है एवं वर्तमान परिपेक्ष में ये सभी विषय किसी न किसी रूप में चर्चा का विषय रहे हैं। 

400 + शब्दों में निबंध लेखन 

नीचे दिए गए सभी निबंध लगभग 400 शब्दों में हैं। ये निबंध प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिखे गए हैं।

150 + शब्दों में निबंध

नीचे दिए गए विषयों पर निबंध की शब्द संख्या लगभग 150 है। ये निबंध शार्ट निबंध अथवा 10 लाइन्स के रूप में भी है और छोटे विद्यार्थियों के लिए लिखे गए हैं।