कब रुकेगी कोरोना की रफ़्तार ? क्यों इतना फ़ैल रहा है कोरोना ?

कब रुकेगी कोरोना की रफ़्तार ?

जिस दिन 100% लोग मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाये रखना और अन्य COVOD-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन शुरू कर देंगे, उसी दिन से कोरोना की रफ़्तार को लगाम लग जाएगी। 


एक बार हम लोगों ने कोरोना को हराया है। लेकिन कुछ असावधानियों की वजह से कोरोना दोबारा फ़ैल रहा है। तो पिछली बार से सीख लेते हुए हम सब कोरोना की रफ़्तार को दोबारा से रोक सकते है। इसके लिए हम सबको निम्नलिखित बातो का अनुपालन करना होगा। 


  • बाहर निकलने पर 100% मास्क का उपयोग करें। 
  • अगर आप अस्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं तो घर में भी मास्क लगाएं या फिर अपने आपको परिवार के अन्य लोगों से दूर रखे। 
  • केवल बहुत आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले। 
  • बाहर से घर वापस आने पर उस कपडे को तुरंत उतार दें और साफ़ करने के उपरांत ही दोबारा पहने। साथ ही खुद की साफ सफाई जैसे की हाथ धोना या नहाना जितना हो सके सब करें क्योकि अब समय कोताही बरतने का नही रह गया है। 
  • सरकार द्वारा बनाये गए COVID-19 नियमों का पूर्णतः पालन करें।
  • स्थिति ख़राब है ऐसे में आप अपने आप का और अपने परिवार का ख्याल रखें।
  • घबराएँ नहीं वक्त के साथ सब ठीक हो जायेगा।  

कोरोना को रोकने में मास्क की भूमिका 

पिछली बार कोरोना को रोकने में मास्क की भूमिका सबसे अहम थी आइये देखते हैं कैसे : जब हम मास्क लगाते हैं तो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के से निकलने वाला वायरस मास्क तक ही सीमित रहता है। और उसी व्यक्ति के पास की कोरोना खत्म हो जाता है। क्योंकि शुरुआत में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोई सिम्पटम्स नही होता है इसलिए सब लोग को मास्क लगाना चाहिए। इससे अगर आप संक्रमित है तो आप कोरोना फैलने नही देंगे और अगर नही संक्रमित है तो अपने आप को संक्रमण से बचा सकते हैं। 


फिर से बढ़ रही है कोरोना की रफ़्तार 

कोरोना महामारी ने एक बार सम्पूर्ण मानव जाति को इस बात का एहसास पहले ही दिला चुका है कि एक छोटी सी गलती सिर्फ उस व्यक्ति को ही नही बल्कि उसके परिवार, राज्य, देश और सम्पूर्ण विश्व के लिए विनाश का कारण हो सकती है। अभी जब  सम्पूर्ण विश्व इस महामारी से पूर्ण रूप से बाहर नही निकल पाया है कोरोना की रफ़्तार दोबारा से बढ़नी शुरू हो गयी है। विश्वभर के वैज्ञानिकों ने दिनरात मेहनत करके वैक्सीन तो बना लिया है परंतु अभी सब लोगो तक यह पहुँच नही पायी है।

सरकार जल्द से जल्द सभी लोंगो तक वैक्सीन उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी है। परंतु इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। तब तक हमें इस महामारी को नजरअंदाज नही करना चाहिए। हमें पहले के भांति ही मास्क पहनना, आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, बार-बार हाथ धोना इत्यादि बातों का अभी भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय लोगों से अपील करते हुए 'जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही' अभियान की शुरुआत की और लोगों से जब तक सभी लोगों को वैक्सीन न लग जाये और इस बीमारी का पूरा इलाज न मिल जाए तब तक कोरोना से बचने के लिए उपाय में कोई भी कोताही न बरतने की बात कही। और यही समय की जरूरत भी है।

कोरोना महामारी ने दोबारा से रफ़्तार पकड़ ली है। शायद इस बार बढ़ती हुई कोरोना के रफ़्तार के लिए हम सब भी जिम्मेदार है। रोज कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। अतः आप सब लोग सतर्क हो जाईये और कोरोना से बचने वाले सभी उपाय जैसे की मॉस्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, बार बार हाथ धोना, और आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर जाना इत्यादि सभी का पूर्णतः अनुपालन कीजिये। जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही का मंत्र अपनाइये और सुरक्षित रहिये। यदि आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा यह देश सुरक्षित रहेगा। 

कोरोना के भयानक स्थिति को देखते हुए मेरी अपील 

पुनः एक बार आप सभी से मेरी अपील है कि 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं' कोरोना को नजरअंदाज न करें और कोरोना से बचने वाले सभी उपाय जैसे की मॉस्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, बार बार हाथ धोना, और आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर जाना इत्यादि सभी का पूर्णतः अनुपालन करें। धन्यवाद् 

यह जानकारी लोगो तक शेयर करें और कोरोना को फैलने से रोकें।

इसे भी पढ़ें:

वोकल फॉर लोकल क्या है?

प्रदूषण को कैसे रोकें ?

Post a Comment

0 Comments