बेहतर क्या है- सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या फिर अपना बिज़नेस

जिनकी भी पढाई पूरी हो चुकी है या पूरी होने वाली है सभी लोगों के मन में ये विचार आता है कि हमें अब आगे क्या करना है, नौकरी करनी है या बिज़नेस, अगर नौकरी करनी है तो प्राइवेट या सरकारी नौकरी, डॉक्टर बनना है या इंजीनियर।

आज हम इसी विषय पर चर्चा करतें है।

12वीं पूरा करते ही लगभग सभी लोग यह निर्णय कर लेते है कि हमे डॉक्टर, इंजीनियर, IAS, सरकारी नौकरी, या प्राइवेट नौकरी क्या करना है, और सब लोग अपनी-अपनी तैयारी में लग जाते हैं। सब लोग अपने हिसाब से बेहतर चुनते है, अब इसमें बेहतर क्या है यह जानने से पहले सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और बिज़नेस की अच्छाइयां जान लेते  हैं:
what is better government job, private job or business

सरकारी नौकरी और इसके लाभ ( Government Jobs and Its Benefits ):


आजकल सरकारी नौकरी की तैयारी अधिकतम युवा पीढ़ी कर रही है इसके पीछे निम्न कारण हो सकते हैं:

जॉब सिक्योरिटी एवं सम्मान : 


सरकारी नौकरी में जॉब सुरक्षित होती है इसमें प्राइवेट नौकरी जैसा कंपनी के फायदे या नुकसान से नौकरी पर या वेतन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है 


वेतन संरचना:


सरकारी नौकरी में वेतन एक नियत दर से हर वर्ष बढ़ता रहता है और तुलनात्मक रूप से अधिक भी होता है इसलिए लोग सरकारी नौकरी अधिक पसंद करते हैं


प्रमोशन एवं अन्य सुविधाएं:


सरकारी नौकरी में समय- समय पर स्वतः ही प्रोमोशन होता रहता है जिससे वेतन बृद्धि के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ भी बढती रहती है सरकारी नौकरी में मेडिकल और पेंशन दो सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण सुविधा है


प्राइवेट नौकरी और इसके लाभ ( Private Job and Its Benefits )-


बेहतर सैलरी:


प्राइवेट नौकरी में वेतन कार्यकुशलता के अनुसार दिया जाता है और इसलिए यहाँ सैलरी की अधिकतम सीमा सरकारी नौकरी के तुलना में बहुत अधिक हो सकती है 


अच्छी सुबिधायें:


प्राइवेट नौकरी में जिस प्रकार से कार्य अधिक कराया जाता है उसी अनुसार सुविधाएँ भी अधिक मुहैया कराई जाती हैं 


विदेशों में कार्य करने का मौका:


अगर आप कार्यकुशल हैं तो आपको विदेशो में कार्य करने का मौका मिलता है साथ ही साथ अन्य सुविधाएँ भी, क्योकि प्राइवेट कंपनियाँ अधिक विश्वव्यापी होती हैं 

आपका अनुभव आपके लिए:


प्राइवेट नौकरी करने से आपको अपने क्षेत्र में विस्तृत ज्ञान या अनुभव हो जाता है जिस अनुभव का प्रयोग आप अपने बिजनेस या पार्ट टाइम अन्य कार्यो में कर सकते हैं 

बिज़नेस और इसके लाभ ( Business and its Benefits )-

बिज़नेस में लाभ रिस्क के अनुसार ही होता है, जितना ही अधिक आपके पास रिस्क लेने की क्षमता होगी उतना ही अधिक आप लाभ पाएंगे, ध्यान रहे रिस्क का। बिज़नस के और कुछ लाभ निम्न हैं:

अपने बॉस खुद:


बिज़नस आपका खुद का है तो आप खुद ही मालिक है सब कुछ आपको ही संभालना है आपको कोई सुनाने वाला नही होगा ।

बड़ा रिस्क बड़ा फ़ायदा:


बिज़नस में जितना बड़ा लाभ चाहिए उतना ही नुकसान होने की संभावना रहती है इसलिए लाभ रिस्क के अनुसार ही होता है।

खूब सारा पैसा:


जहाँ नौकरी में आपको एक फिक्स सैलरी मिलती है वही बिज़नस में आप खूब सारा पैसा कमा सकते है यहाँ पैसे कमाने की कोई लिमिट नही होती, बस आपको अपने बिज़नस को बढ़ाना है, जितनी लगन और मेहनत से आप अपने बिज़नस को बढ़ाएंगे, पैसा भी आप उतना ही अधिक कमा पाएंगे।

दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति बनने का मौका:


अगर आप बिज़नस करते हैं तो आप दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति बन सकते हैं क्योंकि बिज़नस में आय सिर्फ बिज़नस की सफलता पर निर्भर करती है, अगर आपका बिज़नस सफलता पूर्वक चल रहा है तो आपकी आय बहुत अधिक होगी और आप दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन सकते हैं।

ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं

Post a Comment

0 Comments